पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे से पकड़ाया गांजा बेचने आया युवक
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे से गुरूवार-शुक्रवार रात 1 बजे गश्त कर रही पुलिस ने गांजा लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश कर 3 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। युवक के पास से कुछ गांजे की पुड़िया भी मिली है।
पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम ने एमआर-5 मार्ग से पांड्याखेडी ब्रिज के नीचे एफसीआई गोडाउन की ओर अंधेरे में पैदल आ रहे युवक को देखा। रात 1 बजे युवक को देख शंका होने पर पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से एक थैली मिली। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा होना सामने आया। जिसे जप्त कर थाने लाने के बाद पूछताछ शुरू की गई तो उसका नाम आजाद पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मस्जिद वाली गली पांड्याखेड़ी होना पाया गया। उसके पास से 1 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। शुक्रवार दोपहर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर लेकर गांजे के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक यह सामने आया है कि युवक नशा करने वालों को गांजे की पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता है। थाना प्रभारी के अनुसार युवक गांजा कहा से लेकर आया था इसका पता लगाया जा रहा है। संभावना है कि गांजा तस्करी से जुड़े कुछ ओर लोगों का सुराग मिल सकता है। उससे बरामद गांजे की कीमत 15 हजार रूपये होना सामने आई हे।