ग्राम मौलाना में ट्रक-बस की भिडंÞत, 8 यात्री घायल
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। यात्री बस और ट्रक में शुक्रवार दोपहर को आमने-सामने की भिडंत हो गई। बस में आगे की सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे 8 यात्री घायल हो गये। जिसमें महिलाएं भी शामिल है। घायलों में शामिल कुछ को उपचार के लिये उज्जैन चरक भवन रैफर किया गया है। मामला बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मौलान का है।
बड़नगर थाना पुलिस ने बताया कि दोपहर 12 बजे के लगभग दसई से उज्जैन के बीच चलने वाली सेंट्रल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 2268 यात्रियों को लेकर उज्जैन की ओर जा रही थी। ग्राम मौलाना में सामने से तेजगति में आ रहे ट्रक क्रमांक जीजे 16 झेड 9833 से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना होते ही ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। बस में आगे की सीट पर बैठे यात्री कन्हैया पिता लाला डामर निवासी दसई, नफीसा पति शैजाद खान, जायदा पति अख्तर शाह, जीनत पिता अख्तर शाह निवासी शुजालपुर, इलियास पिता रूपा पटेल ग्राम कलमोडा, शायरा बाई पति जुझारसिंह निवासी भाटबामंदा, सुन्दरबाई पति भगवानसिंह निवासी ग्राम जामनिया घायल हो गई। बस चालक को भी चोंट आई थी। सभी को बड़नगर अस्पताल उपचार के लिये भेजा गया। जहां से कुछ घायलों को उज्जैन रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार ट्रक को जप्त कर लिया गया है। मामले में विनोद पिता अमृतलाल प्रजापत निवासी दसई की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
लोगों की मदद से यात्रियों को निकाला
ट्रक-बस में भिड़ंत होते ही आसपास के ग्रामीण और दुकानदार राहत बचाव के लिये पहुंच गये थे। बस में सवार घायलों को बाहर निकाला गया। जिन्हे एम्बुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया। लोगों का कहना था कि ट्रक रफ्तार में था और उज्जैन की ओर से आ रहा था। दुर्घटना के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिये यातायात बाधित हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग से दोनों वाहनो को हटाया और आवागम को सुचारू किया।
आगररोड पर दुर्घटना में युवक घायल
शुक्रवार शाम को घट्टिया थाना क्षेत्र के आगररोड पर शांति ढाबे के सामने हुई सड़क दुर्घटना में नरेन्द्र पिता चिंतालाल बाथम 37 वर्ष की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार नरेन्द्र गंभीर घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से उपचार के लिये उज्जैन भेजा गया। घायल घट्टिया से उज्जैन आ रहा था। मामले में अस्पताल की ओर से घट्टिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। वहीं अस्पताल पुलिस चौकी को भी अवगत कराया गया है।