एक की शिनाख्त नहीं हुई दूसरे की मिली लाश ,ग्राम रुनीजा में 2 युवक कर रहे थे सट्टा खाईवाली
दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के गुदरी चौराहा से बुधवार-गुरुवार रात एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई थी। 24 घंटे बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं होने पर एएसआई अशोक गुप्ता ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को चक्रतीर्थ पर दफनाने की प्रक्रिया पूरी कराई। कुछ देर बाद ही भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के काल भैरव मंदिर के समीप से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और आसपास क्षेत्र में पहचान के प्रयास शुरू किया इस दौरान सामने आया कि मृतक क्षेत्र में भिक्षावृत्ति का काम करता था। संभवत: बाहर का प्रतीत होता है। पुलिस को उसके पास से शिनाख्त का कोई दस्तावेज भी नहीं मिला। जिसके चलते शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। 24 घंटे में परिजनों का पता नहीं चलने पर पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को दफना दिया जाएगा।
उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम रुनिजा में दो युवकों के सट्टा खाईवाली करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की। एक युवक को अनाज मंडी ग्राउंड से पकड़ा गया और दूसरे की गिरफ्तारी बस स्टैंड क्षेत्र से की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सट्टा खाईवाली करने वाला एक आरोपी जीवन पिता रतनलाल डामर जाति भील 27 वर्ष निवासी ग्राम कारोदा बदनावर का रहने वाला है जिसके पास से सट्टाअंक पर्ची और 2 हजार रूपये नगद बरामद किए गए हैं। दूसरा सट्टा खाईवाल मुख्तियार उर्फ मुक्का पिता अब्बास पटेल 39 वर्ष ग्राम माधोपुर का रहने वाला है जिसके पास से 16 सौ रुपए नगद, सट्टा पर्ची और लीड पेन बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ सट्टा एक्ट अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर नोटिस तामील कराया गया है। दोनों के खिलाफ न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाएगा।