सांची द्वार की मांग पूरी होने पर महापौर का आभार प्रकट किया
इंदौर । डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के 68वें महापरिनिर्वाणदिवस पर गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्थापित आयरन वेस्ट से निर्मित साँची द्वार की प्रतिकृति का लोकार्पण किया गया । उक्त अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति द्वारा मार्च 2023 की गई मांग पूरी होने पर महापौर को नीला दुपट्टा ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया । उक्त अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया सहित समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर), भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, योगेंद्र गवांदे, भारत निम्बाड़कर, ईश्वर तायड़े, लोकेश पिसे सहित बौद्ध समाज के समाजजन व कई अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे । समिति ने द्वार बनाने वाले आर्टिस्ट उज्जवल सोलंकी, लोकेश राठौर व उपयंत्री मनीषा राणा को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया ।