दर्जा प्राप्त मंत्री के भतीजे ने सर्विसिंग बिल नहीं चुकाया, पोते से हाथापाई, मैनेजर को पीटा
इंदौर में सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के शो रूम में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। हंगामा और तोड़फोड़ का आरोप कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया के भतीजे पर लगा है। हंगामे के दौरान महाजन के पोते सिद्धार्थ के साथ हाथापाई भी की गई। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने शोरूम मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हंगामा नेमावर रोड स्थित मिड्रवेस आॅटोमोबाइल पर हुआ। यहां वाहनों का सर्विस सेंटर भी है। मैनेजर भूषण दीक्षित ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम सात से सवा सात बजे के बीच की है। शोरूम कर्मचारियों के अनुसार प्रताप करोसिया के रिशतेदार सौरभ करोसिया की स्वराज माजदा गाड़ी सर्विस सेंटर पर आई थी। सौरभ अपने साथियों के साथ सर्विस सेंटर के शोरूम आया और बगैर पैसे दिए, बिना गेट पास के गाड़ी बाहर ले जाने लगा। कर्मचारियों ने उसे रोका तो सौरभ ने कहा- किसके बाप में हिम्मत है, जो मेरी गाड़ी रोक सकता है। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका तो वह और उसके साथी गाली-गलौज करने लगे। सौरभ ने पत्थर मारकर शो रूम के कांच तोड़ दिए और हंगामा करने लगा।