मुम्बई-चैन्नई से आते थे चाय वाले के खाते में लाखों

उज्जैन। चाय वाले के खातों में करोड़ों के ट्रांजेक्शन की डिटेल सामने आई है। मुम्बई-चैन्नई और इंदौर में खोली गई फर्जी कम्पनियां लोगों से ठगी करती थी और पैसा जमा कर चाय वाले के खाते में पहुंचा देती थी। जिसे बाद में निकाल लिया जाता था। पुलिस को जानकारी बैंकों के माध्यम से पता चली है। अब ट्रांजेक्शन गिरोह से जुड़े सरगना की तलाश के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पायेगा।
11 मार्च को माधवनगर थाना पुलिस ने पदमावती कालोनी में रहने वाले राहुल मालवीय की शिकायत पर उसके खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन होने के मामले में सौरभ गुप्ता, सत्यप्रकाश, भोला और मांगीलाल पर केस दर्ज कर जांच में लिया था। राहुल चाय की दुकान पर काम करता है। उसके खातों में करोड़ों रुपये कहां से आये इसकी जांच शुरु की गई और बैंक से डिटेल प्राप्त करने के लिये पत्र लिखा गया। शनिवार को राहुल के खाते में आये 1 करोड़ 96 लाख की जानकारी सामने आ गई। खाते में मुम्बई, चैन्नई और इंदौर में खोली गई 8 से 10 अलग-अलग फर्जी कम्पनियों ने लाखों रुपये भेजे थे। जिसे बाद में निकाल लिये गये। उक्त कम्पनियोंं का चलाने वालों ने ठगी की चेन बना रखी थी। जो लोगों के साथ सायबर फ्रॉड करते थे। उन्हें जाल में फंसाकर 100, 260, 253 और 1000 रुपये जमा कराये जाते थे। जिसके बदले में प्रतिदिन 12 रुपये दिये जाते थे।