खुसूर-फुसूर आयुष्मान कार्ड बनाम वरिष्ठ जनों की फजीहत
दैनिक अवन्तिका
खुसूर-फुसूर
आयुष्मान कार्ड बनाम वरिष्ठ जनों की फजीहत
शनिवार से शहर में दो दिवसीय अभियान वरिष्ठजनों के लिए चलाया गया है। इसमें 5 लाख तक के नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा की पात्रता के लिए 70 वर्ष से अधिक की उम्र के वरिष्ठजनों के कार्ड बनाए जाने हैं। इस अभियान में सामने आई स्थितियां बयान कर रही हैं कि बगैर तैयारी के ही इसे शुरू किया गया है। हाल यह रहे कि प्रथम दिन ही वरिष्ठजन एक डेढ किलोमीटर दूर की आंगनवाडी पर भटकते रहे। उन्हें आंगनवाडी तक बुलाया गया। उन्हें पूर्व से दस्तावेजों को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई। जानकारी के अभाव में कई वरिष्ठजन ऐसे ही आंगनवाडियों पर पहुंच गए। फिर उन्हें दस्तावेजों की जानकारी देकर वो मंगवाए तो समग्र आईडी का रट्टा फस गया। उसमें उलझन चलती रही तो नेटवर्क का प्राब्लम पीछा छोडने वाला नहीं था। कई वरिष्ठजन इससे दो-चार होते रहे । घर के चक्कर ही उन्हें काटने में सांस फूल गई। फिर उन्होंने अगले दिन ही जाने का तय किया। वरिष्ठजनों में खुसूर-फूसूर रही कि योजना का लाभ देने के लिए सिरे से गली मोहल्ला स्तर पर अगर शिविर आयोजित किए जाते तो इससे वरिष्ठजनों का सम्मान भी रह जाता और उनकी सांस भी नहीं फूलती।यही नहीं वरिष्ठजनों को पूर्व से घर-घर सूचित किया जाता कि संबंधित दस्तावेज लेकर आएं और समग्र आईडी उसमें हो तो वरिष्ठजनों को और सहुलियत हो जाती।