बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए अब कार्यालय के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.. बिल जमा करते ही तुरंत आएगी बिजली
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। बिजली कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को एक नई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें लोगों को बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए विद्युत मंडल के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली बिल जमा करते ही उसके यहां का बिजली कनेक्शन जुड़ जाएगा। मतलब अब कनेक्शन जुड़ने के बाद लोगों को बिजली आने का ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि यह नई सुविधा बिजली कंपनी की ओर से शहर के उन 81 हजार उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है जिनके घर व दुकान पर स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू भी कर दी है। इसके तहत यदि किसी स्मार्ट मीटर से संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन बकाया बिल राशि तय समय तक जमा नहीं करने पर ऑटोमेटिक कट जाता है तो ऑनलाइन या कैशलेस तरीके से बिल भरते ही उसका कनेक्शन कुछ देर में ही फिर जुड़ जाएगा। और उसे बिल भरने के बाद ना तो बिजली कार्यालय जाना पड़ेगा नहीं बिजली विभाग में फोन लगाने की जरूरत पड़ेगी बिल भरते ही ऑटोमेटिक उसका कनेक्शन जुड़ जाएगा और उसके घर पर बिजली आ जाएगी।
स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए है सुविधा
वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया सबसे पहले ऑटोमेशन की यह सुविधा 2020 से 2024 तक लगे स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को दी गई है। इसके लिए कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा, पेमेंट गेटवे सिस्टम और स्मार्ट मीटर परियोजना शाखा को एक-दूसरे से रियल टाइम संबद्ध किया गया है। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं के नियत तिथि तक बिल राशि जमा करने की सुविधा व राशि जमा करने का संदेश देती है। इसके बाद भी यदि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की बकाया राशि जमा नहीं होने पर बिजली ऑटोमेटिक रूप से कट जाती है।
ऐसे जुड़ेगा कनेक्शन
यह है पूरी प्रक्रिया
बकाया बिजली बिल की राशि एवं बिजली कनेक्शन काटने व जोड़ने की राशि करीब 350 रुपए सहित कुल बिल मोबाइल/कम्प्यूटर पर दिखेगा। बिल राशि जमा करते ही कनेक्शन अपने आप जुड़ जाएगा। इस सुविधा के लिए पेमेंट गेटवे से सूचनाएं तुरंत ही बिजली कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के पास आएगी, कुछ सेकंड में यह सूचना अपने आप स्मार्ट मीटर परियोजना के सर्वर तक पहुंच जाएगा और ऑटोमेटिक कनेक्शन जुड़ जाएगा और कुछ मिनटों में बिजली चालू हो जाएगी।