मशहूर शिक्षक खान सर की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती
पटना। बिहार के प्रसिद्ध कोचिंग शिक्षक खान सर की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत थी। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। खान सर हाल ही में पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ परीक्षा नियमों में बदलाव के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस प्रदर्शन में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया था। प्रदर्शन के दौरान यह चर्चा फैल गई थी कि खान सर को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पटना पुलिस ने इस अफवाह को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया। पुलिस ने उन्हें उनके वाहन के पास सुरक्षित छोड़ दिया था।
प्रदर्शन के अगले दिन, शनिवार को, खान सर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि उनके ट्विटर हैंडल से फर्जी पोस्ट किए गए, जिससे छात्रों को गुमराह करने का प्रयास किया गया।