पीएम मोदी ने ओडिशा में 73,000 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय नेता, सांसद और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और इस ऐतिहासिक कदम पर प्रसन्नता जताई। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि पूर्वी भारत के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव है। इसी दृष्टिकोण के तहत ओडिशा को विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 73,000 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है।
इनमें मयूरभंज और क्योंझर जिले के तीन प्रमुख रेलवे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं: