23 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से उज्जैन शहर के आसपास दो ब्रिज बनाए जाएंगे
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन शहर में शिप्रा नदी पर हरी फाटक क्षेत्र से इंदौर रोड और भैरवगढ़ को जोड़ने वाली सड़क के बीच वर्तमान ब्रिज के समानान्तर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसी के साथ मंगलनाथ और कमेड रोड के बीच एक जलमग्नीय पुल का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों ब्रिज की संयुक्त लागत 23 करोड़ 19 लाख रुपए राज्य शासन द्वारा स्वीकृत की गई है। उक्त कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा होगा।
शिप्रा पर बन रहे हाई लेवल ब्रिज की लंबाई 240 मी रहेगी जबकि कामेड में नाले पर बन रहा जल मग्नीय पुल 60 मीटर लंबाई में बनाया जाएगा।
शिप्रा नदी पर बनाए जाने वाले हाई लेवल ब्रिज को वर्तमान ब्रिज के सामानांतर बनाया जा रहा है यह पुल हरिफाटक से इंदौर भैरवगढ़-रिंगरोड को जोड़ेगा। इस कार्य में इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग, एचटी व एलटी लाइन शिफ्टिंग और स्ट्रीट लाइटिंग का कार्य भी शामिल है। इस हाई लेवल ब्रिज के बनने से हरि फाटक से सांवरा खेड़ी होते हुए इंदौर उन्हेल रिंग रोड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी तैयार होगी।उज्जैन शहर के आसपास दो ब्रिज बनाए जाएंगे