दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में साइकिल चालकों को दिए टिकट
इंदौर। इंदौर में रविवार सुबह एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ 56 दुकान पहुंचे। यहां पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया। इस दौरान फैंस का हुजूम लग गया। दिलजीत ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने सुबह साइकिल चलाने और सेहत बनाने का संदेश दिया। साइकिल चला रही महिला को शो में आने का निमंत्रण भी दिया। दिलजीत का बाइपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर शाम में कंसर्ट होने वाला है। बता दें कि दिलजीत शनिवार शाम को इंदौर पहुंचे थे। वे इंदौर एयरपोर्ट से सीधा होटल रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे फैंस का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया था।