टीचर का झूम बराबर-झूम शराबी, लड़खड़ाकर तीन बार गिरा
दैनिक अवन्तिका रीवा
रीवा के शासकीय हाई स्कूल जवा में प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कोल का शराब पीकर नशे में विद्यालय में झूमते हुए वीडियो सामने आया है। बताया गया कि वीडियो शनिवार दोपहर का है। वीडियो सामने आने के बाद रविवार को कलेक्टर ने शराबी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
बताया गया कि पिछले दिनों भी मास्टर साहब का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। दरअसल पूरा मामला शासकीय हाई स्कूल जवा का है। पिछले दिनों जब मास्टर साहब का शराब के नशे में वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त वीडियो को संज्ञान में लिखते हुए संकुल प्राचार्य हरि मणि त्रिपाठी को विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्राचार्य ने मौके पर विद्यालय में पहुंचकर जांच की तो पता चला टीचर ने नशे में जमकर हंगामा किया था। इस मामले में संकुल प्राचार्य ने मौके पर उपस्थित लोगों से बयान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित किया है।