त्रिवेणी विहार में बदमाशों ने तोड़ा सूने मकान का ताला
उज्जैन। 4 दिनों से सूने पड़े मकान में रविवार सुबह चोरी की वारदात होना सामने आया है। बदमाशों ने रात में छत के रास्ते धावा बोला था। मामले की खबर मिलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची। परिवार उत्तरप्रदेश गया हुआ है। पुलिस को मामले में खबर देने वाले पर ही संदेह बना हुआ है। नागझिरी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी विहार में पवन कुमार दुबे निवास करते है। जो झंडु कंपनी में सेल्स का काम देखते है। 3 दिसंबर को परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिये उत्तरप्रदेश के जोनपुर चले गये थे। मकान की चाबी एक परिचित को सौंप गये थे। रविवार सुबह परिचित ने पुलिस को सूचना दी कि दुबे परिवार के मकान में चोरी की वारदात हो गई है। बदमाशों ने छत के रास्ते धावा बोला है। पुलिस मामले की जांच के लिये पहुंची। घर का सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज की अलमारी के साथ लॉकर खुला हुआ था। जांच में पुलिस को मामला संदेहास्पद दिखाई दिया। जिसके चलते सूचना देने वाले से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि परिवार के आने पर ही वारदात के संबंध में जानकारी मिल पायेगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे है। वहीं सूत्रों का कहना था कि वारदात करने आये बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी ली और एलईडी टीवी तक चुराकर ले गये। वारदात बड़ी है।
ठंड में फायदा उठाते है बदमाश
शहर में प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ जाता है। बदमाश ऐसे मौसम का फायदा उठाते है और सूने मकानों की रैकी करने के बाद रात में वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते है। पिछले कुछ वर्षो में ठंड के समय शहर के बायपास मार्गो पर बनी कालोनियों में सिरियल चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। एक बार फिर ठंड बढ़ती जा रही है और शादियों का सीजन होने पर लोग शहर से बाहर जा रहे है और चोरी की वारदात होना सामने आने लगा है।