बाइक मोड़कर भाग रहा था, बदमाश से मिली पिस्टल
उज्जैन। चेकिंग कर रही पुलिस को देख बाइक मोड़कर भागने का प्रयास कर रहे चालक पर शंका होते ही उसका पीछा किया गया। कुछ दूरी से पकड़ने के बाद चालक के पास से पिस्टल बरामद हो गई। पूछताछ में खाचरोद से खरीदना कबूल किया है। शनिवार रात रुनिजा-भाटपचलाना मार्ग पर भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्रसिंह चौधरी थाना स्टाफ के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। होंडा शाइन बाइक पर आ रहे चालक ने जैसे ही मार्ग पर पुलिस कर्मियों को देखा तो बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। नजर पड़ते ही पुलिस को शंका हुई और पीछा किया गया। बड़ागांव फंटा पर घेराबंदी में बाइक सवार पकड़ा गया। उसकी तलाशी ली गई इस दौरान देशी पिस्टल और उसमें लगे दो कारतूस बरामद हो गए। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुख्तियार पिता अब्बास पटेल निवासी माधोपुरा होना बताया। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि मामले में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी सामने आई है कि मुख्तियार ने खाचरोद में रहने वाले सद्दाम पिता लियाकत से खरीदी थी। जिसकी तलाश में एक टीम खाचरोद के लिए रवाना की गई है। गिरफ्त में आया आरोपी मुख्तियार अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके खिलाफ पूर्व में भी चार अपराधिक मामले दर्ज हैं।