गिरफ्त में पुड़िया बनाकर गांजा बेचने वाला अधेड़
उज्जैन। मादक पदार्थ बेचने के मामले में शामिल अधेड़ की कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी जिस पर लगातार नजर बनी हुई थी। शनिवार को उसके घर में गांजा होने की पुख्ता खबर मिलते ही पुलिस ने दबिश दी। गांजा मिलने पर उसे को गिरफ्तार किया गया है।
नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि सुभाष नगर गली नंबर 2 में रहने वाले मनोज पिता जगदीश महावर के अवैध मादक पदार्थ कारोबार में शामिल होने की सूचना लगातार मिल रही थी। जिस पर पुलिस की एक टीम नजर रख रही थी। शनिवार को सूचना मिली कि मनोज के पास गांजा है और घर में छुपा कर रखा गया है। पुलिस टीम ने उसके घर पहुंच कर दबिश दी और तलाशी ली तो 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हो गया। मनोज को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। बरामद गांजे की कीमत 12 हजार 500 रुपये होना सामने आई है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
घर में बनता था गांजे की पुड़िया
बताया जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह घर में गांजे की पुड़िया बनाता था और फिर कस्बे में नशा करने वालों को बेचने के लिए निकलता था। पूछताछ में उसने एक व्यक्ति की जानकारी दी है जिससे चेहरे से पहचानता है उसके माध्यम से गांजा मंगवाने का काम करता था। उक्त व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल के जरिए गांजे की डील की जाती थी। थाना प्रभारी गवरी के अनुसार उक्त व्यक्ति की जानकारी जुटा जा रही है जल्द उसका पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।