रात्रि गश्त में बिना नम्बर की 14 बाइक जप्त
उज्जैन। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये शनिवार-रविवार रात गश्त पर निकली कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र से 14 बिना नम्बर की बाइक को रोका और चालको से दस्तावेज मांगे। मौके पर दस्तावेज नहीं होने पर सभी को जप्त किया गया। इस दौरान रविवार सुबह 8 बाइक चालको ने दस्तावेज उपलब्ध करा दिये। कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ नम्बर प्लेट नहीं लगाने पर जुर्माने की कार्रवाई की। 6 बाइक के दस्तावेज शाम तक सामने नहीं आ पाये थे। जिसकी जांच शुरू की गई है। थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि जिन बाइक के दस्तावेज नहीं मिले है। उसके संबंध में जांच की जा रही है।