प्रेम प्रसंग का निकला छात्रा के अपहरण और फिरौती का मामला
उज्जैन। एमबीए की छात्रा का मेमू ट्रेन से अपहरण होने और उसके बाद 20 लाख की फिरौती का परिजनों के पास कॉल आने का मामला झूठा निकला। पुलिस छात्रा की मां को नोटिस जारी कर जवाब मांग सकती है। मां अभिभाषक है और एसोसिएशन के सदस्यों को लेकर थाने पहुंची थी। जबकि मां को बेटी के प्रेमप्रसंग के बारे में जानकारी थी। नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि शनिवार रात पाडल्या रोड पर रहने वाली अभिभाषक हेमलता जैन अभिभाषक एसोसिएशन अध्यक्ष और सदस्यों के साथ थाने आई थी और बताया कि गुजरात में एमबीए की पढ़ाई कर रही उनकी बेटी कशिश जैन का नागदा लौटते समय मेमू ट्रेन से रतलाम के पास अपहरण हो गया है। बेटी के मोबाइल से अपहरण करने वालों ने कॉल कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। अपहरण की घटना थाना क्षेत्र की नहीं थी, लेकिन अभिभाषक थाना क्षेत्र कर रहने वाली थी और एसोसिएशन के सदस्यों को लेकर आई थी। उन्होने तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। मामले से एसपी प्रदीप शर्मा को अवगत कराया गया और जांच शुरू की गई। कुछ घंटो बाद ही सामने आया कि मामला अपहरण और फिरौती का नहीं है। कशिश जैन बालिग है और प्रेम प्रसंग के चलते युवक के साथ गई है। उसने अपनी मां हेमलता जैन को प्रेम प्रसंग की जानकारी देकर शादी करने की बात कहीं है। छात्रा कशिश और युवक नयन से संपर्क कर मामले का पटाक्षेप किया गया है। दोनों को बयान दर्ज करने के लिये बुलाया गया है।
पेटलावद का रहने वाला है नयन
थाना प्रभारी गवरी के अनुसार छात्रा जिस युवक नयन के साथ गई है, वह पेटलावद के झकनावद का रहने वाला है, जो शादीशुदा है। पूर्व में हेमलता जैन और उनकी बेटी पेटलावद में रहती थी। नयन का तलाक केस हेमलता जैन ही लड़ रही है। नयन का उनके घर आना जाना था, उसी दौरान बेटी का प्रेमप्रसंग हो गया था। दोनों परिवार को इसकी जानकारी थी। कुछ दिनों पहले हेमलता जैन ने झकनावद पहुंचकर नयन के परिवार से चर्चा की थी और नयन का धमकाते हुए बेटी कशिश से दूर रहने की बात कहीं थी।
झूठी सूचना देने पर जारी करेगें नोटिस
छात्रा का ट्रेन में अपहरण होने और 20 लाख की फिरौती का मामला सामने आने पर नागदा पुलिस हरकत में आ गई थी। जांच में प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आने पर छात्रा की मां द्वारा दी गई झूठी जानकारी से पुलिस परेशान होती रही। थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी का कहना था कि अभिभाषक जैन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जायेगा। वहीं अभिभाषक एसोसिएशन को भी अवगत कराया जायेगा। अभिभाषक ने अपनी एसोसिएशन का भी गलत फायदा उठाया है।