पंचक्रोशी मार्ग पर पोल से टकराई कार
उज्जैन। तेजगति से दौड़ती कार क्रमांक एमपी 43 सी 8958 शनिवार-रविवार रात पंचक्रोशी मार्ग पर सड़क से नीचे उतरने के बाद बिजली के पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कोई जनहानि होना सामने नहीं आया, लेकिन पोल क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई थी। पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद कार नम्बर से चालक और उसमें सवार लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।