प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे:, समिट का उद्घाटन किया
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे जयपुर पहुंचे। यहां सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी देखी और कपड़ों पर हैंड प्रिंटिंग की। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम को वीरता के प्रतीक चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि समिट से पहले ही सरकार 35 लाख करोड़ का विभिन्न कंपनियों से MOU कर चुकी है। कार्यक्रम में गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद मंहिद्रा, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल जैसे कई जाने-माने उद्योगपति भी शामिल हुए हैं।