इंदौर में दिलजीत को सुनने के लिए जुटे 25 हजार से ज्यादा दर्शक
-हाथ उठाकर लोगों से जय श्री महाकाल भी बुलवाया
इंदौर। शहर में रविवार को प्रसिद्ध पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 25 हजार से ज्यादा दर्शक जुटे। इंदौर के सी-21 स्टेट ग्राउंड बायपास पर शाम 7.50 बजे दिलजीत स्टेज पर आए। दिलजीत को सुनने के लिए इंदौरवासी 3 घंटे पहले से पहुंच चुके थे। तेरे नाल हर खुशी मिली… गाने से उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक 30 गाने गाए। दिलजीत ने इंदौरी पोहे की तारीफ की और लोगों से दोनों हाथ ऊपर कराकर जय श्री महाकाल भी बुलवाया। करीब 2 घंटे 20 मिनट स्टेज पर उन्होंने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर बांधे रखा।ल बात दे कि इंदौर में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ के लाइव कंसर्ट से पहले शनिवार रात को आयोजन स्थल पर हंगामा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस प्रोग्राम का विरोध किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया था। उन्होंने कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी। उनका आरोप था कि खुले परिसर में शराबखोरी और मांस परोसने के लिए स्टॉल लगे हुए हैं। शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।