गुजरात : जूनागढ़ में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, दो कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग
जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यहां दो कारें तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गईं और एक कार में बैठे सभी पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरी कार में सवार दो लोगों की जान चली गई। एक कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था। ऐसे में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में चली गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस टक्कर के बाद दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।
हादसा मालिया हटिना के पास हुई। यहां कार की टक्कर से गैस की बोतल फूट गई और बगल की झोपड़ी में आग लग गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आगे की कार्रवाई कर रही है।