बिना लॉकअप के थाने की खिड़की तोड़कर भागा आरोपी
उज्जैन। मादक पदार्थ के साथ गिरफ्त में आया आरोपी पुलिस रिमांड पर था, उससे पूछताछ की जा रही थी, सोमवार तड़के 4 बजे वह थाना कक्ष की खिड़की में लगी ग्रिल तोड़कर भाग निकला। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की एक टीम उसकी धरपकड़ के लिये निकल पड़ी, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल पाया था। पंवासा थाना पुलिस ने 5 दिसंबर की रात एमआर-5 मार्ग पंड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे एफसीआई गोदाम के पास से 1 किलो 40 ग्राम गांजे के साथ आजाद पिता मोहम्मद शाह निवासी मस्जिद वाली गली पांड्याखेड़ी को पकड़ा था। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर उसे 6 दिसंबर को न्यायालय में पेश कर 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया था। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाना था। उससे पहले तड़के चार बजे आरोपी थाना कक्ष में लगी खिड़की की ग्रिल उखाकर भाग निकला। गौरतलब हो कि पंवासा थाना किराये के भवन में संचालित हो रहा है। जहां लॉकअप नहीं है। जिसके चलते आरोपियों और मुलजिमों को पूछताछ के लिये भवन के कक्ष में रखा जाता है। लम्बे समय से स्थायी थाना भवन की चर्चा चल रही है, अधिकारी जगह का मौका मुआयना कर चुके है, लेकिन अब तक थाना भवन नहीं बन पाया है।