भस्म आरती में शामिल हुए पंजाबी गायक दिलजीत सिंह
उज्जैन। पंजाबी गायक दिलजीत सिंह दोसांझ आज सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रतिदिन सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए।
मंदिर की जनसंपर्क अधिकारी गौरी जोशी ने बताया कि दिलजीत सिंह दोसांझ पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है। आज सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती की और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर भगवान का पूजन दर्शन भी किया। इस दौरान महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित राम गुरु व राघव पुजारी ने यह पूजन संपन्न कराया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा दिलजीत दोसांझ का सम्मान किया गया। मीडिया ने दिलजीत सिंह से बाबा महाकाल की आरती देखने और बाबा महाकाल के दर्शन करने का अनुभव पूछा तो उनका कहना था कि सब वही है, बस क्या अनुभव रहा, कैसा अनुभव रहा, इसके लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है। ॐ नमःशिवाय। दिलजीत सिंह दोसांझ पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है। उन्होंने बहुचर्चित हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब, सूरमा एवं ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट, पंजाब 1984, सरदार जी, सुपर सिंह, अंबरसरिया जैसी सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभायी। दिलजीत ने 2020 में बिलबोर्ड द्वारा सोशल 50 चार्ट में प्रवेश किया।