इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो रेल की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जनवरी माह के अंत तक मिलने की उम्मीद
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
इंदौर-उज्जैन मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जनवरी माह के अंत तक मिलने की उम्मीद है। मेट्रो की डी पी आर डेल्ही मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा तैयार की जा रही है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में राज्य और केंद्र सरकार टोटल प्रोजेक्ट कास्ट का 20-20 प्रतिशत कॉन्ट्रिब्यूशन करेगी।
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जैसे ही इंदौर उज्जैन मेट्रो रेल की फिजीबिलिटी रिपोर्ट मिलती है वह टेक्निकल कमेटी से इसका असेसमेंट करवाएंगे। यदि यह रिपोर्ट फीजिबल पाई जाती है तो फंड के लिए केंद्र व राज शासन से मांग की जाएगी। डीपीआर के द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि कितने पैसेंजर इस रूट पर मेट्रो से प्रतिदिन आना-जाना करेंगे साथ ही कितने फोर व्हीलर इस रूट पर फिलहाल चल रहे हैं। मेट्रो रेल की स्टेशन के लोकेशन की जानकारी भी इस रिपोर्ट के द्वारा मिलेगी साथ ही डीपीआर यह अनुमान भी बताएगी कि इस पूरे कंस्ट्रक्शन पर कितना खर्च होगा।