पूर्व लोकसभा स्पीकर के बेटे के शोरूम पर हमला करने वाले 5 गिरफ्तार, SIT गठित
-आरोपियों के खिलाफ बलवा, अड़ीबाजी की धारा बढ़ाई, 5 दिन के रिमांड पर
इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर के बेटे के शोरूम पर हमला करने वाले 5 बदमाशों को आजाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टैंकर का ड्राइवर अभी फरार है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बलवे और अड़ीबाजी की धाराएं भी बढ़ाई हैं। इसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस कमिश्नर ने इस केस की जांच करने के लिए एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी आरोपियों को सजा दिलाने तक काम करेगी।
आजाद नगर टीआई नीरज मेढ़ा के अनुसार शुक्रवार शाम को पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम पर हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सौरभ पिता जितेंद्र करोसिया, मोहित पिता महेश घेघट, तरुण उर्फ तन्नु पिता घीसालाल धोलपुरे, अभय पिता रणजीत पथरोड़ और साहिल उर्फ बिट्टू पिता बचराज धोलपुरे सभी निवासी राजमोहल्ला हैं।
मुख्य आरोपी सौरभ करोसिया राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता प्रताप करोसिया का भतीजा है। पुलिस ने साधारण धाराओं में केस दर्ज किया था। नेता, कारोबारियों और प्रबुद्धजन ने पुलिस की लचर कार्रवाई का विरोध किया तो रविवार रात को आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (5), अड़ीबाजी, 190 और 191(2) बलवे की धाराएं बढ़ाई गई हैं।
निगमकर्मी भी है आरोपी
पकड़ाया आरोपी तरुण निगम में सफाई कर्मी है, जबकि मोहित अपने पिता की जगह काम करने जाता है। उधर, लोगों का आरोप है कि आरोपियों के पकड़ाने के बाद सोमवार को उनके पक्ष में 50-60 लोग भी थाने का घेराव करने पहुंचे थे। वे आरोपियों को थाने से ही जमानत करवाने के प्रयास में थे।