नववर्ष पर 3 दिन में 20 लाख श्रद्धालुओं के महाकाल में उमड़ने का अनुमान
– मंदिर समिति के साथ प्रशासन जुटा तैयारियों में, भस्मारती ऑनलाइन बुकिंग पहले की बंद
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नव वर्ष के दौरान तीन दिन के अंदर 20 लाख श्रद्धालुओं के उमड़ने का प्रशासन को अनुमान है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन के अफसर मंदिर समिति के साथ मिलकर दर्शन व सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजाम करने में जुट गए है।
मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया हर बार की तरह इस बार भी साल के अंत में और नए साल के पहले रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए उमड़ेंगे। प्रशासन का अनुमान है कि साल के अंत में 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2024 और नववर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 वाले दिन मिलाकर 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने भस्मआरती की ऑनलाइन बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक पहले से ही बंद कर दी है।
साल के अंत व नए साल में चलित
भस्मारती, ऑफलाइन परमिशन भी
साल के अंत व नए साल में केवल ऑनलाइन भस्मारती की बुकिंग बंद की गई है। श्रद्धालुओं को चलित भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन का मौका दिया जाएगा। साथ ही एक दिन पहले ऑफलाइन बुकिंग के जरिए भी लोग भस्मारती की अनुमति जगह की उपलब्धता के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे। ऑफलाइन बुकिंग के फार्म त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट काउंटर से रोज रात 10 बजे से उपलब्ध रहते हैं।
20 दिसंबर तक टनल सौंपेंगे इसके
बाद पूरी क्षमता से उपयोग करेंगे
उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा मंदिर में नई टनल का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग पूर्ण हो चुका है। प्राधिकरण 20 दिसंबर तक टनल का कार्य पूरा कर मंदिर समिति को सौंप देगा। इसके बाद पूरी क्षमता के साथ टनल को उपयोग नए साल में उमड़ने वाले लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए किया जाएगा। दर्शनार्थी चारधाम मंदिर की पार्किंग से प्रवेश कर शक्ति पथ त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी द्वार, महाकाल लोक, मानसरोवर भवन, फैसिलिटी सेंटर-1 की टनल से होते हुए इसी नई टनल से होकर गणेश मंडप से महाकाल के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर निकलेंगे।