मंदसौर में बंदूक की नोक पर अपहरण की कोशिश
दैनिक अवन्तिका मंदसौर
मंदसौर के शामगढ थाना क्षेत्र के कुंडला गांव में मंगलवार को रुपए की लेनदेन को लेकर एक युवक के अपहरण का का प्रयास किया गया। अपहरण करने आए लोगों ने हवाई फायर भी किए। इस दौरान ग्रामीणों ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार एक नाबालिग समेत तीन लोग कुंडला गांव के मगन सिंह के बेटे का अपहरण करने खेत पर गए थे। जब लड़का नहीं मिला तो मगन सिंह को किडनैप करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने हवाई फायर भी किए। मौके पर कुछ ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। दो आरोपी जैसे-तैसे कार में सवार होकर मौके से भाग निकले, लेकिन एक नाबालिग साथी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसे शामगढ थाने को सौंप दिया गया।