अवैध कब्जों को हटाकर 25 करोड़ की जमीन मुक्त
3 ट्रक से अधिक सामान जब्त किया
इंदौर। अतिक्रमणों के खिलाफ मंगलवार को निगम ने सख्ती दिखाई। तीन जोन में 43 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया और 200 दुकानों के बाहर बने अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान 3 ट्रक से अधिक सामान जब्त किया। अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के मुताबिक, नगर निगम के ज़ोन 11 और 18 में कार्रवाई की गई। जोन 11 में 90 दुकानों के बाहर अवैध रूप से बनाए गए टीनशेड और साइन बोर्ड हटाए। दुकानों के बाहर फुटपाथों पर रखे सामान को भी जब्त कर लिया गया।
जोन 18 के अंतर्गत खसरा क्रमांक 132 की सरकारी जमीन पर कब्जा था। यहां से 60 दुकानों और 60 अन्य स्थानों से टीन शेड और अन्य अतिक्रमण हटाकर 43 हजार वर्गफीट जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया। एसडीएम राकेश परमार ने बताया कि नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने जोन 2 के अन्तर्गत राजमोहल्ला चौराहा के आसपास संयुक्त कार्रवाई की। यहां दुकानों पर लगे 60 टीन शेड, 30 ओटले तथा फुटपाथ पर बने 40 पक्के निर्माण को हटाया। यातायात विभाग ने फुटपाथ से 22 वाहन जब्त किए। उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, जोनल अधिकारी निर्माता हिण्डोलिया, विनोद अग्रवाल, बीआई जीशान चिश्ती और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे, विनीत तिवारी,यातायात थाना प्रभारी सीमा भंडारी व अन्य मौजूद थे।