रिटायर्ड मेजर जनरल बख्शी बोले- बांग्लादेश पर कब्जा कर हिंदू देश बनना चाहिए
जबलपुर। जबलपुर आए रिटायर्ड मेजर जनरल आरडी बख्शी ने कहा, अब पाकिस्तान के चार टुकड़े करने का समय आ गया है। बांग्लादेश हेकड़ी दिखा रहा है। सिलीगुड़ी (बंगाल) के पास बांग्लादेश के हिस्से पर कैप्चर कर लेना चाहिए। यहां विस्थापित हिंदुओं को बसाकर हिंदू देश बनना चाहिए। बख्शी शहर में पराक्रम फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे। फाउंडेशन की ओर से उनका सम्मान कार्यक्रम रखा गया था। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, वर्तमान स्थिति बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। 1971 में जब हमने युद्ध किया था, दक्षिण एशिया की स्थिति का कायापलट कर दिया था। आज स्थिति दूसरी है। अमेरिका की सीआईए (केंद्रीय खुफिया एजेंसी) ने पाकिस्तान की आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) के साथ मिलकर बांग्लादेश में तख्तापलट कर दिया। उन्होंने कहा, ‘आज बांग्लादेश में हालात ऐसे बन गए हैं कि हिंदुओं को प्रताड़ित कर रहे हैं, उनकी हत्या कर रहे हैं, महिलाओं केसाथ बलात्कार कर रहे हैं, मंदिर तोड़ रहे हैं। रिटायर्ड मेजर जनरल ने कहा, ‘अब तो बांग्लादेश यहां तक कह रहा है कि हम दिल्ली में आगमन करेंगे। हमारी पीढ़ी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। आज की युवा पीढ़ी के लिए चुनौती का समय है। चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ घर के भेदियों से भी लड़ना है।