मुंबई से आए भक्त ने महाकाल को 3 किलो का चांदी का मुकुट चढ़ाया
उज्जैन। मुंबई महाराष्ट्र से शुक्रवार को उज्जैन आए भक्त अक्षय शर्मा ने पुजारी ओम शर्मा, राघव शर्मा की प्रेरणा से चांदी का एक आकर्षक मुकुट चढ़ाया। उक्त मुकुट की कीमत 3 किलो 250 ग्राम है। लाखों रुपए कीमत का यह मुकुट काफी आकर्षक है। जिसे पूजा के बाद भगवान महाकाल को अर्पित किया गया। भगवान को चढ़ाने के बाद नंदीहॉल में मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल को सोपा गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के मीडिया समन्वयक राजेंद्र सिसोदिया भी उपस्थित थे।