वित्तीय संकट से जूझ रही स्पाइसजेट ने कर्मचारियों का PF और बकाया वेतन का 160 करोड़ रुपया चुकाया
नई दिल्ली। वित्तीय संकट और कानूनी मामलों से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने सभी कर्मचारियों का एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड (PF) और बकाया वेतन चुका दिया है। इसके लिए एयरलाइन ने पिछले तीन महीने में 160.07 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है। एयरलाइन ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को एक बयान में कहा कि हमने करीब दो साल से लंबित कर्मचारियों का PF, एयरलाइन ने स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS), माल और सेवा कर (GST) और कर्मचारियों का बकाया वेतन सहित सभी लंबित वैधानिक देनदारियों का भुगतान कर दिया है। स्पाइसजेट कहा है कि उसने 3,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाकर अपने बकायों का निपटारा किया है। एयरलाइन ने ये राशि इस साल सितंबर में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाई थी। एयरलाइन के QIP को 87 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने सब्सक्राइब किया था। कंपनी की प्लानिंग अपने ऑपरेशंस और वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने की है, ताकि आगे के संकटों का सामना किया जा सके। एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने जुलाई में बताया था कि स्पाइसजेट ने पिछले ढाई साल से अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड में पैसा जमा नहीं किया है। एयरलाइन ने आखिरी बार जनवरी 2022 में 11,581 एम्प्लॉइज के PF अकाउंट में पैसे जमा किए थे। EPFO ने तब एयरलाइन को इसके लिए नोटिस और समन भेजा था।