घर से संचालित हो रही थी आइस्क्रीम की फैक्ट्री
देवास। मिलावटखोरी की शिकायत मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस व खाद्य विभाग की टीम दुर्गानगर स्थित एक आईस्क्रीम बनाने वाली मिनी फैक्ट्री पर कार्रवाई करने पहुंची और वहां से दो प्रकार की आईस्क्रीम के सेंपल लिए जो जांच के लिए लेब भेजे गए। दुर्गा नगर क्षेत्र में माही आईस्क्रीम के नाम से एक घर में संचालित होनी वाली आईस्क्रीम फैक्ट्री की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। खाद्य विभाग के सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। साथ ही दो प्रकार की आईस्क्रीम चोकोबार फ्लेवर व वेनेला घोल के सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लेब भेजे गए। जांच उपरांत अगर कुछ गड़बड़ी मिलती है तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में खाद्य एवं औषधी प्रशासन निरीक्षक सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने के आधार पर यहां पहुंचे थे। पंचनामा बनाकर दो प्रकार की आईस्क्रीमों के सेंपल लिए गए है। माही आईस्क्रीम के नाम से जो लेबल है वह गलत है। पिछले एक वर्ष से इसे गुलाबसिंह नामक युवक संचालित कर रहा था और यहां जो आईस्क्रीम बनती थी उन्हें बाजार में पहुंचाता था। फिलहाल सेंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।