प्रतिबंध के बावजूद भी विवाह समारोह में जुलूस के दौरान तोप से सड़क पर उड़ाए जा रहे हैं कागज व पन्नी के टुकड़े
उज्जैन। विवाह समारोह में जुलूस के दौरान तोप से कागज व रंग बिरंगी पन्नी के टुकड़े उड़ाने पर नगर निगम ने प्रतिबंध लगा रखा है। वही ऐसा करते हुए पाए जाने पर मशीन तोप व सामग्री जप्त कर जुर्माने का भी प्रावधान है। लेकिन प्रतिबंध के बावजूद भी विवाह समारोह में जुलूस व अन्य कार्यक्रम के स्वागत जुलूस के दौरान तोप से कागज के व रंग बिरंगी पन्नीयों के टुकड़े उड़ाने का कार्य जारी है। यह छोटे-छोटे कागज व पन्नी के टुकड़े सड़क पर चिपक जाते हैं और सफाई कर्मियों को सड़क पर चिपके इन टुकड़ों को साफ करने में बड़ी मेहनत करना पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर तोप से कागज के व रंग बिरंगी पन्नीयों के टुकड़े उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया था।