लेनदेन में हत्या का शक, घटनास्थल से मिली लाठी रातभर से लापता युवक की 11 कि.मी. दूर खेत में मिली लाश

0

उज्जैन। शाम को घर से निकला युवक रातभर नहीं लौटा, परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार सुबह घर से 11 कि.मी. दूर उसकी लाश मिलना सामने आया। युवक की हत्या की गई है। घटनास्थल से लाठी मिली है। पुलिस मामले की पड़ताल कर हत्या करने वालों का पता लगा रही है।उन्हेल थाना क्षेत्र के पठान मोहल्ला में रहने वाला सैफुउद्दीन पिता नसुरूद्दीन 32 वर्ष भैंस खरीदने-बेचने का काम करता था। शुक्रवार को भैंस खरीदकर दोपहर में लौटा था। शाम को घर से निकला, उसके बाद नहीं लौटा। परिजनों ने उससे संपर्क करने के लिये मोबाइल पर कॉल किया, स्वीच आफ होने पर गांव में उसकी तलाश की गई। नहीं मिलने पर आधी रात को भाई सद्दाम ने थाने पहुंचकर लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। शनिवार सुबह उन्हेल से 11 किलोमीटर दूर लोकेड़ा आंजना में जंगल के बीच भगवानसिंह पटेल के खेत में लाश पड़ी होने की खबर सामने आई। थाना प्रभारी अशोक शर्मा टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। मृतक रातभर से लापता सैफुउद्दीन होना सामने आया। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का सामने आया है। मृतक के सिर पर गहरी चोंट के निशान मिले है। कुछ दूरी पर लाठी पड़ी थी। संभवत: उसी से वार किया गया है। घटनास्थल पर जांच के लिये एफएसल टीम को बुलाया गया। दोपहर में मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। शाम को परिजनों ने सुपुर्दे-खाक किया। थाना प्रभारी के अनुसार हत्या के मामले में सभी एंगल से जांच शुरू की गई है। संभावना है कि लेनदेन के विवाद में हत्या की गई है।
सितम्बर 2023 में हुई थी बहन की हत्या

घर से 11 कि.मी. दूर मिली सैफुउद्दीन की लाश का मामला हत्या का सामने आने पर बाद पता चला कि सालभर पहले उसकी बहन हिना खान की उन्हेल नगर परिषद के ट्रेचिंग ग्राउंड में लाश मिली थी। उसके सिर पर भी गहरी चोंट के निशान थे। हिना सोशल वर्कर थी, उसकी स्कूटी घटनास्थल से मिली थी। उस वक्त परिजनों ने बताया था कि रात में बारिश हो रही थी हिना को बुलाने कोई आया था। वह सोशल वर्कर थी, रात में मदद के लिये चली जाती थी। जानकारी यह भी सामने आई है कि पुलिस अब तक उसकी हत्या का खुलासा नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed