आर्मी अधिकारी की पत्नी को बेकाबू ट्रक ने रौंदा
इंदौर। राऊ गोल चौराहे पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में आर्मी अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई। वह उज्जैन से डीएड की परीक्षा देने के लिए रिश्तेदार के साथ बाइक पर निकली थी। तभी तेज रतार ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। रिश्तेदार को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया। हादसा शनिवार सुबह 8.15 बजे राऊ थाना क्षेत्र के गोल चौराहे पर हुआ है। अलका (33) पति देवेंद्र रुपा खेड़ी उज्जैन, पेशे से टीचर थी। वह इंदौर के इंडेक्स कॉलेज से डीएड की पढ़ाई कर रही थी। भाई अर्जुन ने बताया, अलका के पति आर्मी अधिकारी है। वह इस वक्त जम्मू में देश की सेवा कर रहे है। वह मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली है। अलका निजी स्कूल में टीचर है। भाई सुमित के साथ डीएड की परीक्षा देने के लिए इंडेक्स कॉलेज जा रही थी। तभी उन्हें तेज रतार ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में अलका के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। एक बालिका और एक बालक है। दोनों की जिमेदारी वही संभाल रही थी।