हाईटेक सेफ्टी शूज, कार गुजरने के बाद भी सेफ रहेंगे पैर
इंदौर। उद्योगों में आए दिन होने वाले हादसों से बचने के लिए अब शूज कंपनियों ने हाई टेक जूतों का मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया है। ये जूते लेदर, स्पोर्ट्स लुक में दिखते हैं लेकिन सुरक्षा के लिए लिहाज से काफी मजबूत हैं। इंडस्ट्रीज में काम के दौरान अगर पैरों में भारी भरकम सामान गिर जाए तो ये उंगलियों सहित पूरे पंजे की सुरक्षा करते हैं। खास बात यह कि इससे हादसों पर नियंत्रण तो हुआ ही है, ये जूते अब आमजन भी पहनने लगे हैं। दावा है कि इस पर से अगर कार भी गुजर जाए तो उंगलियां और पंजे की हड्डियां सलामत रहती हैं। इंदौर के लाभ गंगा गार्डन में चल रहे चार दिनी इंडस्ट्रियल एक्सपो में इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो कम्पोनेंट, कृषि संयत्रों, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक, इंडस्ट्रियल सेफ्टी आइटइम्स के सैकड़ों स्टॉल लगे हैं। एक्सपो में देश के बड़े कॉर्पोरेट्स और एमएसएमई की सैकड़ों कंपनियों की यूनिट्स अपने डेमो दिखा रही है। इन्हीं में इंदौर सहित देश के अलग-अलग शहरों की शूज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, ग्लब्स और खासकर सेफ्टी शूज के साथ मौजूद हैं। ये सेफ्टी शूज अधिकांश इंडस्ट्रीज के लिए फायदेमंद हैं।