सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- कांग्रेस ईवीएम पर रोना बंद करे
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस ईवीएम पर रोना बंद करे। चुनाव में जीतने पर आप जश्न मनाते हैं, जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। यह ठीक नहीं है। पार्टियों को चुनाव लड़ने से पहले यह तय करना चाहिए कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा है या नहीं। एक इंटरव्यू में अब्दुल्ला ने कहा, ‘जब आप ईवीएम के जरिए 100 से ज्यादा सांसद चुनते हैं, तब इसे अपनी पार्टी की जीत बताते हैं। दूसरे चुनाव में रिजल्ट आपके अनुकूल नहीं होता है तो इसे गलत बता देते हैं। ये ठीक नहीं हैं।’ यदि किसी पार्टी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है, तो उसे चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए। जम्मू-कश्मीर में इंडिया ब्लॉक की सरकार है। 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है। सितंबर-अक्टूबर में हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीट मिली थी, जबकि कांग्रेस को 6 सीट। यानी जम्मू-कश्मीर की सरकार कांग्रेस के सहयोग से बनी है। इंटरव्यू में उमर ने केंद्र सरकार से अपना वादा निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को खत्म कर दिया था। इस दौरान इसे दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था।