झूले में फंसकर उखड़ गए 13 साल की बच्ची के सिर के बाल
टीकमगढ़। जिले के बागराज माता मंदिर मेला में रविवार को झूला झूल रही 13 साल की बच्ची के बाल झूले में फंसने से सिर के पूरे बाल उखड़ गए। खून से लथपथ बच्ची को झांसी मेडिकल के लिए रेफर किया है। बैदऊ निवासी चाहत परिवार सहित मेले में गई थी। बेटी की झूला झूलने की जिद पर पिता ने उसे झूले में बैठाया। इस दौरान उसके बाद झूले में फंस गए। वह दर्द से चीखने लगी, बाल झूले में फंस कर उखड़ गए और वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। हादसे के बाद तुरंत झूले को रोका गया। बच्ची की हालत नाजुक है।