एमपी में 7.5 लाख कर्मचारियों की बनेगी समग्र आईडी, वेतन-भत्तों से जुड़ेगी आईडी
भोपाल। एमपी सरकार के कर्मचारियों के वेतन-भत्तों को समग्र आईडी से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। वित्त विभाग ने कहा है कि प्रदेश के हर कर्मचारी और अधिकारियों का डेटा समग्र आईडी से इंटीग्रेट होना चाहिए। इस काम को फरवरी 2025 तक पूरा करने का टारगेट है। वित्त विभाग के अपने निर्देश में स्पष्ट किया कि समग्र आईडी को कर्मचारियों के वेतन वाले बैंक खातों से भी जोड़ा जाएगा। सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के डेटा का सत्यापन इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (आईएफएमएस) के तहत समग्र आईडी से किया जाएगा। आने वाले समय में शासकीय सेवकों का वेतन भुगतान आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के माध्यम से होगा। वित्त विभाग ने आईएफएमएस में समग्र आईडी की एंट्री सुविधा प्रारंभ कर दी है। सभी शासकीय सेवकों को आईएफएमएस के अंतर्गत एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल से समग्र की एंट्री कर वैरिफिकेशन करना होगा। बता दें कि प्रदेश में करीब साढ़े साल लाख नियमित और संविदार, स्थायी और आउटसोर्स कर्मचारियों की समग्र आईडी बनाई जाएगी।