चोरी में शामिल बदमाश की तलाश
उज्जैन। भाटपचलाना थाना पुलिस ने 14-15 दिसंबर की रात चैकिंग में रूनीजा स्टेशन मार्ग से बाइक पर सवार रविशंकर पिता समरथ मकवाना निवासी ग्राम खेरवास बदनावर को रोका था। उसके पास मिली बाइक चोरी की होना सामने आई थी। जो ग्राम नरेलाखुर्द से चोरी की गई थी। उक्त बाइक से एक अन्य बाइक भी चोरी हुई थी। दोनों बाइक चोरी की शिकायत तेजाराम परमार ने दर्ज कराई थी। रविशंकर से चोरी की बाइक मिलने पर पूछताछ की गई उसने अपने साथी भैरूसिंह पिता दरियावसिंह मोंगिया के साथ चोरी करना बताया। पुलिस की एक टीम भैरूसिंह की तलाश में ग्राम खेरवास पहुंची लेकिन भैरूसिंह फरार होना सामने आया उसके घर से उक्त चोरी की दूरी बाइक भी बरामद कर ली गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये बदमाश के खिलाफ 7 मामले दर्ज है। वहीं उसके फरार साथी के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। फरार बदमाश को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है। संभावना है कि कुछ ओर वाहन चोरी का पता चल सकता है।