देश में केवल उज्जैन में ही मनाया जाने वाला हनुमान अष्टमी का पर्व मनाने की तैयारियां भगवान हनुमान के मंदिरों में प्रारंभ
उज्जैन\देश में केवल उज्जैन में ही मनाया जाने वाला हनुमान अष्टमी का पर्व मनाने की तैयारियां भगवान हनुमान के मंदिरों में प्रारंभ हो गई हैं। हनुमान अष्टमी का पर्व इस बार 23 दिसंबर को मनाया जाएगा।शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में नौ दिवसीय आयोजन के तहत अखंड रामायण पाठ सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। अष्टमी पर्व पर भक्त भगवान हनुमान की भक्ति में लीन हो जाते हैं।हनुमान मंदिर में शुरू हुआ नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठश्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर के पुजारी सुलभ शांतु गुरु ने बताया कि हनुमान अष्टमी एक महापर्व है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह पर्व पूरे भारत में केवल उज्जैन में ही मनाया जाता है।विशेष आयोजन के तहत महाकाल मंदिर परिसर स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हो गया है। 23 दिसंबर को हनुमान अष्टमी पर्व के अवसर पर सुबह 9 बजे मंगला आरती होगी। भगवान को 11 हजार बेसन के लड्डुओं का महाभोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। उसी दिन शाम 7 बजे मुख्य आरती होगी और इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।शहर के मध्य स्थित प्राचीन श्री गेबी हनुमान मंदिर में भी हनुमान अष्टमी के पहले धार्मिक कार्यक्रम होंगे। अष्टमी पर्व के दिन भगवान का पूजन-अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर नौ दिवसीय आयोजनशहर के पीपलीनाका रोड स्थित प्राचीन और विश्व के एकमात्र बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी अष्ट चिरंजीवी मंदिर में नौ दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि रविवार को गणेश पूजन और पंचांग कर्म के साथ नव दिवसीय उत्सव प्रारंभ हुआ।नौ दिनों तक नित्य पंचामृत स्नान, सहस्त्रधारा महा मस्तकाभिषेक, तुलसी अर्चन, बिल्वार्चन, द्राक्षार्चन के साथ नित्य कीर्तन, अखंड रामायण पाठ और हवन किया जाएगा। 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे मंगल आरती के बाद दोपहर में अखंड रामायण की पूर्णाहुति होगी। रात्रि 8:30 बजे महाआरती के साथ आयोजन का समापन होगा।श्री चैतन्य शिशु हनुमान का 5 लाख के नोटों से श्रृंगारमंदिर समिति के अनिल शर्मा ने बताया कि अष्टमी पर शाम 7 बजे भगवान की महाआरती होगी। इसके बाद 7:30 बजे से श्री हनुमान महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।इस बीच 28 दिसंबर को पटनी बाजार स्थित मोदी की गली में श्री चैतन्य शिशु हनुमान मंदिर में भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान भगवान का महाश्रृंगार 5 लाख के नोटों से किया जाएगा।