फरवरी में राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा और मई में मुख्य परीक्षा होगी

0

इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने अगले साल होने वाली परीक्षा को लेकर शेड्यूल ( जारी किया है। फरवरी में राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा और मई में मुख्य परीक्षा होगी। सहायक प्राध्यापक की परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। आयोग के मुताबिक अगले कुछ दिन में परीक्षा की तारीखें तय की जाएंगी।

परीक्षा कार्यक्रम

राज्य व वन सेवा प्री-2025 16 फरवरी
सहायक संचालक उद्यान-2023 मार्च
सहायक संचालक संस्कृति-2023 अप्रैल
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2024 (15 विषय) मई
राज्य सेवा मुख्य-2025 जून (प्रथम सप्ताह)
खाद्य सुरक्षा अधिकारी-2024 जून तृतीय सप्ताह
सहायक यंत्री-2024 जुलाई
पुरालेख अधिकारी-संस्कृति विभाग-2024 जुलाई
मुद्राशास्त्री-2024 जुलाई पुरालेख वेत्ता-2024 जुलाई
पुरातत्वीय अधिकारी जुलाई
सहायक संचालक मत्स्योद्योग अगस्त
सहायक अनुसंधान अधिकारी-जनजातीय कार्य सितंबर
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2024(12 विषय) अक्टूबर
सहायक नियंत्रक (नाप तौल) 2024 अक्टूबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *