दामाद बोला पत्नी को नहीं भेजा तो जान से मार दूंगा
उज्जैन। पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी मायके कंचनपुरा मक्सीरोड आ गई थी। काफी दिनों तक ससुराल नहीं लौटी तो पति आकाश उसे लेने के लिये पहुंचा। जहां ससुर सुरेश कुमार ने बेटी को भेजने से मना कर दिया। दामाद आकाश भड़क गया। उसने पत्नी को नहीं भेजने पर ससुर को जान से मारने की धमकी दी। वह यह नहीं रूका उसने पथराव करते हुए घर के खिड़की दरवाजे के साथ बाहर खड़ी बाइक फोड़ दी। आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद आकाश भाग निकला। ससुर सुरेश पिता पंडूलिक राव देशभरतार ने माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का प्रकण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दामाद आकाश छोटी-छोटी बातों में विवाद पर उतारू हो जाता है। इसकी के चलते पत्नी मायके आकर रहने लगी है।