40 हजार में 33 वर्षीय पत्नी को बेचा, खरीदार ने 70 हजार में दूसरे को बेचा, अब इंदौर के रेस्क्यू सेंटर में रह रही

0

दैनिक अवन्तिका इंदौर

एक शख्स ने अपनी 33 वर्षीय पत्नी को 40 हजार रुपए में बेच दिया। बेटा-बेटी को भी नहीं अपनाया। खरीदार ने उससे शादी की, फिर सालभर साथ रखने के बाद तीसरे शख्स को 70 हजार में बेच डाला। तीसरे शख्स ने शादी नहीं की। मारपीट कर यौन शोषण करता रहा।
कई दिनों तक यातना झेलने के बाद महिला ने कैद से निकलने की ठान ली। बेटा-बेटी को साथ लिया और छिपते-छिपाते भोपाल पहुंच गई। यहां एक आदमी ने मदद का वादा किया। उस पर भरोसा कर महिला बच्चों के साथ उसके पास रहने आ गई।

लगा कि अब जिंदगी में थोड़ा सुधार आएगा, लेकिन वही कहानी फिर दोहराई जाने लगी। चौथा शख्स मारता-पीटता, शोषण करता। बच्चों को परेशान करता था। महिला फिर भागी लेकिन इस बार 6 साल का बेटा कहीं छूट गया। वह 13 साल की बेटी को लेकर इंदौर आ गई। बड़ा गणपति इलाके में मां-बेटी भीख मांगकर गुजारा करने लगीं।
इसी साल 28 फरवरी को एक सामाजिक संस्था ने दोनों को रेस्क्यू किया। परदेशीपुरा के पुनर्वास केंद्र पहुंचाया। पुनर्वास केंद्र की टीम को महिला को सदमे से उबारने में लंबा समय लग गया। वह अभी भी डिप्रेशन से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाई है। हालांकि, यहां रहकर बच्ची मेहंदी लगाना, पेंटिंग करना सीख चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *