दोपहिया वाहनों की हालत देख टूटी मिलने की उम्मीद -162 वाहन मिलने का पुलिस ने किया था खुलासा
उज्जैन। चैकिंग-दबिश में मिले 162 दो पहिया वाहनों में अपनी बाइक होने की उम्मीद लेकर बुधवार को कई लोग पुलिस लाइन पहुंचे। लेकिन वाहनों की हालत देख उनकी उम्मीद टूट गई। कई वाहनों के चेचिस और इंजन नम्बर थे। कुछ भंगार हो चुके थे।
28 थानों की पुलिस ने पिछले 15 दिनों में चैकिंग और कंजर डेरों पर दी गई दबिश के बाद 162 दो पहिया वाहन मिलने का खुलासा मंगलवार को किया था। सभी बरामद वाहनों को पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है। गुरूवार को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को पुलिस लाइन पहुंचना शुरू हो गया। शाम तक अपना वाहन मिलने की उम्मीद में पहुंच रहे लोगों को निराशा हाथ लगी। उनकी उम्मीद टूट चुकी थी कि चोरी हुई बाइक वापस मिलेगी। अपनी बाइक की पहचान करने के लिये वह इंजन और चेचिस नम्बर तलाश कर रहे थे, लेकिन कई वाहनों पर नम्बर नजर ही नहीं आये। कुछ वाहनों की हालत ऐसी थी कि अगर किसी को होता तो भी वह वापस नहीं लेता। पुलिस का भी कहना है कि वाहन मालिको का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस कंपनी के वाहन है उनसे संपर्क किया जा रहा है ताकि वाहनों के मालिको की जानकारी सामने आ सके। वैसे भी बरामद वाहन वर्ष 2012 से 2016 मॉडल के होना सामने आये थे। जिन्हे चोरी हुए 8 से 12 साल हो चुके है। पुलिस लाइन पहुंचने वालों में ऐसे लोग भी थे, जिन्हे वाहन चोरी हुए कुछ माह ही बीते है। वह वाहनों की हालत देख ही समझ गये थे कि इस कतार में उनका वाहन नहीं हो सकता।