रितेश ईनाणी बने इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

0

इंदौर।  मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (इंदौर बेंच) बार एसोसिएशन का अध्यक्ष रितेश ईनाणी को चुना गया है। मृदुल भटनागर उपाध्यक्ष, लोकेश मेहता सचिव और सागर मुले सह सचिव चुने गए। कार्यकारिणी के 5 सदस्यों में- प्रतीक जैन, सौरभ जैन, उद्धव श्रीवास्तव, शुभम नरवरे, अनमोल कुशवाह को चुना गया। हर दो साल में होने वाले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार शाम 5 बजे वोटिंग पूरी हो गई थी। नतीजे देर रात आए। चुनाव में 9 पदों के लिए कुल 26 उम्मीदवार मैदान में थे। 2232 वकील मतदाताओं ने वोट किया।

मतदान के लिए 35 बूथ बनाए गए थे। वरिष्ठ अधिवक्ताओं और महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग-अलग बूथ थे। अध्यक्ष पद के लिए 5 वकील एचवाय मेहता, सूरज शर्मा, अमित उपाध्याय, अनिल ओझा और रितेश इनाणी दावेदार थे। सचिव पद पर 4 वकील योगेश मेहता, नितिन सिंह भाटी, अखिल गोधा, अंकित पाराशर ने ताल ठोंकी थी। उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार द्विवेदी, धर्मेंद्र साहू, मृदुल भटनागर, सपनेश जैन, सोनाली गुप्ता और सह सचिव पद के लिए सतानंद चौबे, सोनल शर्मा, सागर मूले, बुंदेल सिंह जाटव मैदान में थे। कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के लिए अनमोल कुशवाह, प्रतीक जैन, रमेशकुमार अरोरा, रौनक बडवाया, सौरभ जैन शुभम नरवरे, उद्धव श्रीवास्तव, विजय गुलानी के बीच मुकाबला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed