क्रेशर मशीन की चोरी करने वाले खनिज अधिकारी को हटाया
इंदौर। 140 करोड़ के पेनल्टी वाली अवैध खदान से जब्त क्रेशर मशीन की चोरी जिला खनिज अधिकारी संजय लुणावत को भारी पड़ गई। इसके अलावा भी कुछ मामलों की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची थी। इसके बाद शासन ने उनका तबादला इंदौर से श्योपुर कर दिया है। सांवेर रोड स्थित अरबिंदो अस्पताल के पीछे बारोली में अवैध खदान संचालित करने पर क्रेशर मशीन को सील कर जब्त किया था। 140 करोड़ रुपए की पेनल्टी खदान के पट्टाधारी विष्णुप्रसाद शुक्ला के बेटे पूर्व विधायक संजय शुक्ला व राजेंद्र शुक्ला और जमीन मालिक ईडन गार्डन हाउसिंग सोसायटी व मेहरबान सिंह पर की थी। प्रकरण अपर कलेक्टर की अदालत में विचाराधीन है। इस बीच जब्त क्रेशर मशीन चोरी हो गई। प्रदेश की सबसे बड़ी पेनल्टी में जब्त क्रेशर मशीन के चोरी होने का खुलासा हुआ था। चार दिन बाद भी खनिज विभाग ने चोरी की एफआइआर दर्ज नहीं कराई। इसके साथ और शिकायतें मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंची थीं। इसका असर यह हुआ कि खनिज साधन विभाग की अवर सचिव शर्मिला ठाकुर ने प्रशासकीय कार्य सुविधा का कारण बताते हुए संजय लुणावत का तबादला आदेश जारी कर दिया। आदेश की कॉपी मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सचिव, उप सचिव, खनिज विभाग के संचालक और इंदौर कलेक्टर को भी भेजी गई है।