आज से रणजीत अष्टमी महोत्सव की शुरूआत : इंदौर कलेक्टर ने बाबा का पूजन कर ध्वजारोहण किया, 51 हजार दीपों से सजेगा मंदिर परिसर
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में शुक्रवार से 4 दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव शुरू होगा। सुबह कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर में पूजन के बाद ध्वजारोहण किया। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चार दिनों तक अलग-अलग आयोजन मंदिर परिसर में होंगे। मुख्य आयोजन प्रभातफेरी का रहेगा, जो 23 दिसंबर की सुबह 5 बजे मंदिर परिसर से निकलेगी।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास ने बताया कि रणजीत अष्टमी पर होने वाला यह आयोजन मंदिर का परंपरागत उत्सव है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। शुक्रवार को महोत्सव की शुरूआत हुई। सुबह कलेक्टर आशीष सिंह मंदिर पहुंचे और पूजन के बाद मंदिर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद 11 हजार ध्वजाओं का पूजन भी मंदिर परिसर में किया गया। पं.दीपेश व्यास ने बताया कि, शुक्रवार को जिन 11 हजार ध्वजाओं का पूजन किया गया। ये ध्वजा 23 दिसंबर को निकलने वाली प्रभातफेरी में मातृ शक्तियों और पुरुषों के हाथों में रहेगी। इन ध्वजाओं के साथ मातृ शक्तियां और पुरुष प्रभातफेरी में शामिल होकर चलेंगे। महोत्सव की अगले दिन यानी शनिवार को मंदिर परिसर 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमग होगा। मंदिर परिसर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। सैकड़ों भक्त यहां बाबा के दर्शन करने आएंगे।