महाकाल मंदिर के बाहर मिला 5 साल का बालक

उज्जैन। जयपुर से महाकाल दर्शन करने सक्सेना परिवार सोमवार को उज्जैन आया था। मंदिर में भीड़ अधिक होने पर माता-पिता से 5 साल का बालक अलग हो गया और अकेला गेट नम्बर 4 पर आ गया। लोगों ने उसे अकेला देखा तो महाकाल लोक कंट्रोल रूप पर सूचना दी। महाकाल थाना एएसआई चंद्रभानसिंह पहुंचे और बालक को थाने लेकर आये। जहां नाम पूछने पर बालक ने दिव्यांश बताया। वह परिवार के बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहा था। उसे किसी का मोबाइल नम्बर याद नहीं था। एएसआई ने बालक के परिजनों की तलाश शुरू की और सोशल मीडिया पर फोटो प्रसारित कराया। इस दौरान मंदिर चौकी पर बालक के परिजन पहुंचे और गुम होने की जानकारी दी। मंदिर चौकी से परिजनों को महाकाल थाने भेजा गया। जहां बालक को देख उसकी माता स्वाती सक्सेना के आंखो से आंसू छलक उठे। परिवार ने बालक के सुरक्षित मिलने पर महाकाल पुलिस का आभार माना। मंदिर क्षेत्र में आये दिन परिजनों से मासूम बच्चों के भीड़ में अलग होने के मामले सामने आ रहे है। जिसको लेकर पुलिस ने अपली जारी कि है कि बाहर से आने वाले परिवार अपने बच्चों, बुजुर्गो की जेब में नाम-पते और मोबाइल नम्बर की पर्ची रखे, जिससे उनके बिछड़ने पर परिवार से मिलवाने में ज्यादा परेशानी ना हो।

Author: Dainik Awantika